नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के बारे में बात की
नई दिल्ली:
समांथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जहां फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में बेटे चैय (नागा चैतन्य) की सगाई पर अपनी खुशी जाहिर की. वहीं उन्होंने बताया कि तलाक के बाद चैय और उनके परिवार के लिए समय आसान नहीं था.
उन्होंने कहा, “चैय को फिर से खुशी मिल गई है. वह बहुत खुश है. मैं भी खुश हूं. चैय या परिवार के लिए यह आसान समय नहीं रहा है. सामंथा से अलग होने के कारण वह बहुत उदास हो गया था. मेरा बेटा अपने इमोशन किसी को नहीं दिखाता. लेकिन मुझे पता था कि वह दुखी था. उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना… शोभिता और चैय एक अद्भुत जोड़ी हैं. वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.”
गौरतलब है कि नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की साल 2017 में शादी हुई थी, जिसके बाद साल 2021 में कपल ने तलाक और अलग होने की घोषणा की थी. वहीं फैंस से प्राइवेसी रखने की गुजारिश की थी. जबकि दोनों हीं अब जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. समांथा जहां अपने करियर की तरफ ध्यान दे रही हैं तो वहीं नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर ली है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु, वरुण धवन के साथ सिटाडेल हनी बनी में नजर आने वाली हैं, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था.