नई दिल्ली:
बॉलीवुड की स्टारी नाइट्स, फिल्मी पार्टियां या हाउस पार्टीज के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. कई पार्टियों को देखकर लगता है कि सेलिब्रेशन से पहले एक रेड कार्पेट का इंतजाम भी किया गया है. जिस पर वॉक करके, फोटो खिंचाने के बाद ही पार्टी में एंट्री होती है लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्मी दोस्तियां और पार्टियां इतने ग्लैमर से भरपूर नहीं हुआ करते थे. बल्कि आपस में मिलना जुलना बिलकुल फ्रेंडली अंदाज में होता था. उस दौर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ढेरों फिल्मी सितारे हैं जो अंगूर के बागान पर टूट पड़े हैं और रसीले अंगूरों का मजा ले रहे हैं.
Blast from the past: Raj Kapoor, Dev Anand, Nargis, Nirupa Roy, Balraj Sahni, Bimal Roy and others enjoying in grapes farm in Georgia, Tbilisi (1954) #rajkapoor #devnand #nargis #niruparoy #balrajsahni #50s #bollywoodflashback pic.twitter.com/NwaZ7uNHeb
— Movies N Memories (@BombayBasanti) October 30, 2024
दिग्गज सितारों की अंगूर पार्टी
ट्विटर पर मूवीज एंड मेमोरीज नाम के हैंडल ने ये पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि पचास के दशक के कई दिग्गज सितारे आपको नजर आएंगे. ट्विटर हैंडल के मुताबिक इस वीडियो मे राज कपूर, देवानंद, नरगिस, निरूपा रॉय, बलराज साहनी और बिमल रॉय जैसी कई नामचीन फिल्म हस्तियां मौजूद हैं. ये जॉर्जिया की राजधानी तिबलिसी के एक अंगूर बागान में पहुंचे हैं और जम कर रसीले और ताजे अंगूरों का मजा ले रहे हैं. पहले तो ये सितारे खूब मजे से अंगूर खा रहे हैं. उस के बाद सभी ने वहां के लोकल सांस्कृतिक डांस का मजा लिया. लोकल कलाकारों के साथ ठुमके भी लगाए और वहीं खाना भी खाया.
ताजे फल देखकर ऐसा था हीरोइन्स का अंदाज
ताजे अंगूरो को देखकर नरगिस और निरूपा रॉय तो जैसे खुद को रोक ही नहीं पाईं. जैसे ही एक अंगूर वाली उनके सामने अंगूर से भरी टोकरी लेकर आई. दोनों झट से उसके पास पहुंच गईे. उस अंगूर वाली को अपने हाथ से अंगूर भी खिलाए और खुद भी खूब इंजॉय किया. इस वीडियो में राज कपूर भी ढपली बजाते देखे जा रहे हैं. इस पर आसपास के लोग खूब जमकर डांस करते हैं. ट्विटर हैंडल के मुताबिक ये वीडियो साल 1954 का है.