RPF में भरे जाएंगे 32000 पद, रेल मंत्रालय का दावा- 2014 से 24 के बीच दी गई 5 लाख से अधिक नौकरियां
5 months ago |


नई दिल्ली:

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में 32000 पद भरे जाएंगे. रेल मंत्रालय का दवा है कि 2014 से 2024 के बीच रेलवे में 5.02 लाख नौकरियां दी गई हैं. यह आंकड़ा यूपीए सरकार के 2004 से 2014 के कार्यकाल के बीच दी गई 4.11 लाख जॉब से 25 प्रतिशत अधिक है. यह बात केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कही.

बताया गया है कि कोविड-19 के प्रतिबंधों में ढील के बाद कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से 1,30,581 उम्मीदवारों की भर्ती की गई है.

कोरोना के बाद सीबीटी से कराई गई परीक्षा
रेल मंत्री ने कहा कि 1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा 28.12.2020 से 31.07.2021 तक 7 चरणों में 68 दिनों में 133 शिफ्टों में 211 शहरों और 726 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसी तरह, 1.1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए सीबीटी 17.08.2022 से 11.10.2022 तक 5 चरणों में 33 दिनों में 99 शिफ्टों में 191 शहरों और 551 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

RPF में 32,603 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
इसके अलावा, व्यवस्था में सुधार के तौर पर रेल मंत्रालय ने इस साल ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित करने की व्यवस्था शुरू की है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, उप-निरीक्षक और कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए जनवरी से मार्च 2024 के दौरान 32,603 ​​रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये भी कहा कि लोको रनिंग क्रू की कार्य स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं और ट्रेन संचालन की सुरक्षा में सुधार के लिए पहल की गई है.