Ghoonghat Mein Ghotala 3: बॉलीवुड की स्त्री के बाद अब डराने आ रही है भोजपुरी की स्त्री, आम्रपाली दुबे की घूंघट में घोटाला 3 की पहली झलक रिलीज
4 months ago |

Ghoonghat Mein Ghotala 3 First Glimpse: आम्रपाली दुबे की घूंघट में घोटाला 3 की पहली झलक

Ghoonghat Mein Ghotala 3 First Glimpse: बॉलीवुड में इस समय स्त्री 2 ने धूम मचाकर रखी हुई है. लेकिन इस बीच बॉलीवुड की स्त्री को टक्कर देने के लिए भोजपुरी की स्त्री भी तैेयार है. जी हां, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 2 की. जिसमें आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की तिकड़ी नजर आएगी. घूंघट में घोटाला भोजपुरी की हॉरर फ्रेंचाइज है. जिसमें खौफ और मजाक का जबरदस्त कॉकटेल देखा गया है. इस तरह  बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री भी हॉरर-कॉमेडी पर दांव खेलने जा रही है. 

भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 निरहुआ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. घूंघट में घोटाला 3 की पहली झलक रिलीज कर दी गई है. जिसे देखकर ही लग रहा है कि इस बार कुछ धमाल होने वाला है. भोजपुरी फिल्म में आम्रपाली दुबे लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसमें प्रवेश लाल, नीलम गिरी और ऋचा दीक्षित नजर आ रही हैं. इन चारों के चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है उसे देखकर ही लग रहा है फिल्म में खूब मजा आने वाला है. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, घूंघट में घोटाला 3 आ रही है स्त्री डराने.

भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 के इस पोस्टर पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, भूतनी चाची. वहीं दूसरे ने लिखा- धांसू यार. एक ने लिखा- मजा आने वाला है यार. इस पोस्टर पर फैंस कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे आखिरी बार दिनेश लाल निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी 4 में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की ये फिल्म 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी.