Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जबरदस्त तेजी, अदाणी पावर 11% से अधिक उछला
13 hours ago |

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) ने आज के कारोबार में मजबूती दिखाई दे रही है. आज यानी 19 जनवरी को अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर खुले हैं. इनमें अदाणी पावर (Adani Power Share Price) ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई. यह शेयर आज के 11% से अधिक उछला है. 10 बजकर 8 मिनट पर यह शेयर 11.80 % की बढ़त के साथ 503.48 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) में 7 प्रतिशत और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में भी 8% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.

मार्केट कैप 11.9 लाख करोड़ रुपये के पार 

अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने शानदार तेजी दिखाते हुए कुल मार्केट कैप को 11.9 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है. शुरुआती कारोबार में ग्रुप की कंपनियों ने 47,000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप जोड़ लिया.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 2.95% की बढ़त के साथ ₹2,290.75 पर पहुंच गया. अदाणी पावर ने भी 7.02% की बड़ी बढ़त के साथ ₹481.50 का स्तर हासिल किया. जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने 5.62% की तेजी के साथ ₹939.75 का आंकड़ा छुआ.

वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने 5.31% की बढ़त के साथ ₹725.35 का स्तर पर था. अन्य अदाणी ग्रुप के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ₹1,099.30 पर 3.06% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा, एसीसी सीमेंट ने भी 2.11% की बढ़त के साथ ₹1,898.75 पर कारोबार किया.अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements)  2% और एनडीटीवी (NDTV) 3%  बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)