AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र,छात्रों को मेट्रो में छूट देने की कही बात
21 hours ago |

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर छात्रों को मेट्रो किराए (Metro Fare) में छूट देने की मांग की है. राजधानी के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को ये पत्र तब लिखा जब अगले महीने दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) होने जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अरविंद केजरीवाल की क्या मांग

अरविंद केजरीवाल ने जो पत्र पीएम मोदी को लिखा है, उसमें उन्होंने मेटो किराए(Students Metro Fare) में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने की मांग की है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की भागीदारी है. जिस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छात्रों के लिए किराए में कटौती के लिए केंद्र और दिल्ली दोनों मिलकर कदम उठाएं.

चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा कदम

दिल्ली में जब विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल की छात्रों को मेट्रो किराए में छूट देने की मांग को बेहद अहम माना जा रहा है. जाहिर सी बात है कि दिल्ली में छात्र अपने कॉलेज जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे छात्रों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ता. छात्रों को अगर मेट्रो किराए में छूट मिल जाएगी तो उन छात्रों को बहुत फायदा होगा, जो कि आर्थिक तंगी के चलते डीटीसी की खचाखच भरी बसों में सफर करने पर मजबूर होते हैं.