27 साल के बॉक्सर से लड़ने जा रहे हैं 58 साल के माइक टाइसन, जानें OTT पर कब और कहां देख सकेंगे ये ऐतिहासिक मुकाबला
1 month ago |

Mike Tyson vs Jake Paul Boxing Fight: माइक टाइसन और जैक पॉल का मुकाबला ओटीटी पर


नई दिल्ली:

Mike Tyson vs Jake Paul Boxing Fight: जैक पॉल और माइक टाइसन बहुत जल्द आपस में टकराने वाले हैं. ऐसा इवेंट बॉक्सिंग के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. नेटफ्लिक्स और मोस्ट वैल्यूएबल प्रमोशन्स मिलकर इस मेगा इवेंट को करवाने जा रहे हैं. ये इवेंट नेटफ्लिक्स पर लाइव स्ट्रीम होगा. जिसका वेन्यू तय हुआ है टेक्सास के आर्लिंगटन का एटीएंडी स्टेडियम. बॉक्सिंग प्रेमियों के लिए इस इवेंट का इंतजार खत्म होगा 15 नवंबर को. इसके अलावा एक और मुकाबला होगा. इस मुकाबले में केटी टेलर और यूनिफाइड फेदर वेट चैंपियन अमांडा सेरानो से होगा.

नेटफ्लिक्स के फाइट कार्ड के मुताबिक एक मुकाबला जैक पॉल और माइक टाइसन के बीच होगा. उसके बाद को मेन इवेंट में आपस में भिड़ेंगी केटी और अमांडा. इसके अलावा दो और मुकाबले होंगे. जिसमें से एक में मारियो बारियोज और अबेल रामोस का मुकाबला होगा और एक में नीरज गोयत और व्हिंडरस नून्स आपस में भिड़ेंगे. मुख्य मुकाबले में दो दो मिनट के आठ राउंड होंगे. मुक्केबाज 14 आंस का ग्लव्स पहन कर रिंग में उतरेंगे. को मेन इवेंट ट्रेडिशनल बॉक्सिंग राउंड होंगे. दो दो मिनट के दस राउंड में ये भिड़ंत होगी.

58 वर्षीय माइक टाइसन और 27 वर्षीय जैक पॉल दोनों ही किसी पहचान के मोहताज नहीं है. माइक टाइसन वो बॉक्सर हैं जो रिंग में अपना दमखम पूरी दुनिया में मनवा चुके हैं. वर्ल्ड क्लास फाइटर बनने के लिए जैक पॉल ने भी काफी मेहनत की है. एक वायरल यूट्यूबर से बॉक्सर बनने वाले जैक पॉल मोस्ट वैल्यूएबल प्रमोशन्स के को फाउंडर भी हैं. इस जबरदस्त मुकाबले का नेटफ्लिक्स पर ट्रेलर भी जारी हो चुका है. बॉक्सिंग के शौकीन ट्रेलर देखकर ही ये अंदाजा लगा सकते हैं कि रिंग के अंदर मुकाबला कितना जोरदार होने वाला है.