40 कुंवारी लड़कियों को एक मैसेज से बनाया ‘प्रेग्नेंट’, पूरे गांव में हड़कंप, ये आंगनबाड़ी का घोटाला या गलती?
4 weeks ago |


वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी रिकॉर्ड में 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बता दिया गया. कुंवारी लड़कियों के पास गर्भवती होने या उनके बच्चे के रजिस्ट्रेशन का मैसेज आया है. उन्हें बधाई के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है. मैसेज पाने वाली लड़कियों ने जब शिकायत की, तो इसकी जांच हुई. जिसके बाद एक्शन लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला वाराणसी के मलहिया गांव का है. यहां महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती घोषित कर दिया गया. इन लड़कियों को मंत्रालय की तरफ से बाकायदा डिटेल मैसेज किया गया था. उन्हें बताया गया कि पोषण ट्रैकर में उनका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है. अब वो आंगनबाड़ी केंद्र से विभिन्न सेवाएं ले सकती हैं. 

यूपी में आंगनबाड़ी महिलाकर्मियों और सहायिकाओं की आएगी ज्यादा सैलरी, जानिए कैसे और कितनी

मैसेज में लिखा था – “बधाई हो! आपका बच्चा पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्व पंजीकृत हो गया है. आप होम विजिट माध्यम से स्तनपान पर परामर्श, वृद्धिमाप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से उठा सकती हैं. अधिक जानकारी या सहायता के लिए 14408 पर कॉल करें, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय.” 

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान?
रमना गांव के ग्राम प्रधान अमित पटेल बताते हैं, “मोबाइल पर आए इस मैसेज को देख लड़कियों और उनके परिवारों में हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से शिकायत की गई. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती के कारण यह मैसेज 40 लड़कियों को भेज दिया गया था.”

देश के आंगनवाड़ी केंद्रों में 43 लाख बच्चे मोटापे से पीड़ित: सरकारी आंकड़ा

क्या कहती है पुलिस?
वाराणसी के CDO हिमांशु नागपाल कहते हैं, “फिलहाल इस घटना से गांव में हड़कंप है. हालांकि, प्रशासन ने इसे मानवीय भूल बताकर कर्मचारी को नोटिस दिया है. अभी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.”

कोरोना के कारण उत्तराखंड में स्कूल, आंगनबाडी केंद्र 22 जनवरी तक के लिए बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई