श्रद्धा कपूर ने फैन को दिया मजेदार जवाब
नई दिल्ली:
एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के अलावा श्रद्धा कपूर अपने खुशमिजाज और चुलबुली पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. यही एक बड़ी वजह है कि फैन्स को स्त्री 2 के प्रमोशन के दौरान भी श्रद्धा ने उतना ही एंटरटेन किया जितना कि फिल्म के दौरान किया. खैर उनके सोशल मीडिया पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी इससे अलग नहीं है. श्रद्धा अक्सर अपने फैन्स से बातचीत करती हैं और अपने मजेदार वन-लाइनर्स से उनको एंटरटेन करती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने मेकर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ स्त्री (2018) के सेट से थ्रोबैक फोटोज का एक कोलाज शेयर किया.
इस पोस्ट के साथ श्रद्धा ने शेयर किया, “6 साल पुरानी तस्वीरें पहली स्त्री के दौरन हमारे स्त्री और स्त्री 2 के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर मेकर और डायरेक्टर के साथ थैंक्यू दीनू और अमर @अमरकौशिक मुझे अपनी कमाल, बेमिसाल और लाजवाब “स्त्री” फिल्मों में शामिल करने के लिए.” नीचे कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने हैरानी जाहिर कि एक्ट्रेस अभी भी क्यों जाग रहे थीं. जबकि दूसरे फैन्स ने उनसे स्त्री 3 पर अपडेट मांगा. लेकिन एक शरारती फैन ने उन्हें अपने आधार कार्ड पर तस्वीर अपलोड करने के लिए कहा.
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “अपना आधार कार्ड का फोटो और अपलोड करें 😂😂.” इस रिक्वेस्ट पर सबसे मजेदार तरीके से कमेंट करते हुए श्रद्धा ने जवाब दिया, “उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं कि बर्दाश्त नहीं कर पाओगे 😅😂.” जब उनसे पूछा गया कि ‘आधार कार्ड में क्या दिख रहा है😂’ तो एक्ट्रेस ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म के एक गाने का हवाला दिया और जवाब दिया “इतनी खूबसूरत कि आप गाओगे, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है 😋.”
पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रद्धा फिलहाल एक नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं. जैसी कि खबर आई थी एक्ट्रेस ने उसी बिल्डिंग में एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लेंगी जिसमें अक्षय कुमार भी हैं.