छतीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की हुई बंदरबांट, VIP परिवारों के कई सदस्यों को मिली नौकरी
5 months ago |

Chhattisgarh Public Service Commission Scam : भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार के कहने पर सीबीआई ने छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन 2020-2022 परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े की जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. छतीसगढ़ सरकार के कहने पर सीबीआई ने ये मामला टेकओवर किया और केस रजिस्टर्ड किया. इससे पहले रायपुर ईओडब्ल्यू एसीबी इस मामले की जांच कर रही थी. छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (सीजीपीएससी) के तत्कालीन चेयरमेन पर आरोप है कि इन्होंने अपनी पोस्ट का फायदा उठाकर अपने बेटों, बेटियों, रिश्तेदारों की भर्ती की थी.

सीबीआई ने की छापेमारी

आरोप है कि इन्होंने अपने बेटे को डिप्टी कलेक्टर, भाई के बेटे को डिप्टी एसपी, बहन की बेटी को लेबर ऑफिसर, बहू को डिप्टी कलेक्टर, भाई की बहू को डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर भर्ती किया. यह भी आरोप था इन्होंने कुछ नेताओं के बच्चों को भी डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी जैसे पद बांटें. सीबीआई तत्कालीन चेयरमेन, सेकेट्री, एग्जामिनेशन कंट्रोलर के सरकारी आवास समेत रायपुर और भिलाई में कई जगह छापेमारी कर रही है. छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी और अन्य सीनियर पोस्ट पर भर्ती होती है. 

चेयरमैन के इतने रिश्तेदारों को मिली नौकरी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 2022 में आयोजित परीक्षा का परिणाम 2023 में घोषित किया गया था. 171 अभ्यर्थियों के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगा. अब सीबीआई ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. सीबीआई के अनुसार तत्कालीन सीजीपीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने अपने कई रिश्तेदारों को बड़े पदों पर भर्ती कराया. टामन सिंह सोनवानी का बेटा नितेश डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुआ. जांच में पता चला कि परीक्षा के दौरान उसने अपना उपनाम सोनवानी हटा लिया था. इसी तरह टामन सिंह सोनवानी के बड़े भाई के बेटे साहिल का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ. इसने भी परीक्षा के दौरान सोनवानी उपनाम हटा दिया था. टामन सिंह सोनवानी की बहू मतलब उसके बेटे नितेश की पत्नी निशा कोसले का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ. इसका चयन 2020 में हुआ था. 2020 में टामन सिंह सोनवानी के भाई की बहू दीपा आदिल का चयन जिला आबकारी अधिकारी के पद हुआ था. टामन सिंह सोनवानी की बहन की बेटी सुनीता जोशी का चयन श्रम अधिकारी के पद पर हुआ. टामन सिंह सोनवानी ने यहीं तक उपकार नहीं किया. उनके सचिव के बेटे सुमित ध्रुव भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हो गए.   

कांग्रेस के इतने नेताओं के बच्चों को मिली नौकरी

तत्कालीन राज्यपाल के सचिव अमित खलको का बेटा निखिल खलको और बेटी नेहा खलको भी डिप्टी कलेक्टर बन गए. बस्तर नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पीएल ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुव भी डिप्टी कलेक्टर पर पर चलनित हो गईं. एक कांग्रेस नेता के ओएसडी की बेटी प्रज्ञा नायक भी डिप्टी कलेक्टर बनीं.  इसी तरह इसी कांग्रेस नेता के ओएसडी का बेटा प्रखर नायक वित्त विभाग में अधिकारी के रूप में चयनित हुआ. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की बेटी अनन्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुईं. कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के दामाद शशांक गोयल डिप्टी कलेक्टर बने. साथ ही इनकी बेटी भूमिका कटियार भी डिप्टी कलेक्टर बनीं. एक कांग्रेस नेता के ओएसडी के साढ़ू भाई की बेटी खुशबू बिजौरा भी डिप्टी कलेक्टर बनीं. कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर बनीं.  एक अन्य कांग्रेस नेता का बेटा राजेंद्र कुमार कौशिक का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ.

पढ़ें 171 में से कुछ वीआईपी नाम 

1-नितेश (सोनवानी का बेटा)

चयनित पद : डिप्टी कलेक्टर 

जांच में पता चला कि उसने परीक्षा के दौरान अपना उपनाम सोनवानी हटा लिया था 

2- साहिल (सोनवानी के बड़े भाई का बेटा)

चयनित पोस्ट : डिप्टी एसपी 

जांच : जांच में उसने अपना सरनेम सोनवानी हटा दिया। 

3- निशा कोसले (सोनवानी के पुत्र नितेश सोनवानी की पत्नी)

पद : डिप्टी कलेक्टर 

उनका चयन पीएचसी 2020 में हुआ था 

4- दीपा आदिल (सोनवानी के भाई की बहू)

पद : जिला आबकारी अधिकारी 

पीएचसी 2020 में चयन 

5- सुनीता जोशी (सोनवानी की बहन की बेटी)

पद : श्रम अधिकारी

6- सुमित ध्रुव ( तत्कालीन सीजीपीएससी सचिव पुत्र) 

पोस्ट डिप्टी कलेक्टर 

7- नेहा खलको (तत्कालीन राज्यपाल के सचिव अमित खलको को पुत्री)

पद : डिप्टी कलेक्टर 

8- निखिल खालको (तत्कालीन राज्यपाल के सचिव अमित खलको के पुत्र)

पोस्ट :डिप्टी कलेक्टर

9- साक्षी ध्रुव (तत्कालीन ,बस्तर नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पीएल ध्रुव की पुत्री)

पद : डिप्टी कलेक्टर 

10- प्रज्ञा नायक (कांग्रेस नेता के OSD की बेटी)

पद : डिप्टी कलेक्टर 

रैंक – 1

11- प्रखर नायक (कांग्रेस नेता के OSD के रिश्तेदार का बेटा)

पद: वित्त विभाग में अधिकारी 

12- अनन्या अग्रवाल(वरिष्ठ कांग्रेस नेता की बेटी)

पोस्ट : डिप्टी कलेक्टर 

रैंक – 2

13- शशांक गोयल (कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के दामाद)

पद : डिप्टी कलेक्टर 

रैंक – 3

14- भूमिका कटियार (कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी)

पद :डिप्टी कलेक्टर

रैंक – 4

15- खुशबू बिजौरा ( कांग्रेस नेता के OSD के साडू भाई की बेटी)

पद :डिप्टी कलेक्टर

16- स्वर्णिम शुक्ला(कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी)

पद :डिप्टी कलेक्टर

17- राजेंद्र कुमार कौशिक (कांग्रेस नेता का बेटा)

पद :डिप्टी कलेक्टर